MP Chunav: महाकौशल में बदलेगी रवायत या फिर चलेगी पुरानी कवायत, समझिए 38 सीटों का राजनीतिक समीकरण
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के लिए महाकौशल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 2018 में कांग्रेस पार्टी की सत्ता राज्य में कई सालों के बाद वापसी की थी तो उसमें महाकौशल की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस अंचल की वीआईपी सीटों की बात करें तो छिंदवाड़ा, जबलपुर पश्चिम, नरसिंहपुर, निवास और बालाघाट शामिल है. क्या है महाकौशल अंचल की सीटों का समीकरण जानिए इस वीडियो में....