MP Election: टिकट कटा तो फूट-फूटकर रो पड़े BJP MLA! वीडियो हुआ वायरल
Khandwa Pandhana Video:खंडवा में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा का टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा फफक-फफक रो पड़े. दशहरा मिलन का कार्यक्रम देवेंद्र वर्मा मित्रमंडल ने आयोजित किया था. तीन बार खंडवा से लगातार विधायक बने देवेंद्र वर्मा एक बार पंधाना से भी जीते थे. वे कार्यक्रम में पहुंचने पर फफक-फफक पड़े तो वहीं मंच से भी खूब रोए. उन्होंने इशारों ही इशारों में संगठन के कुछ पदाधिकारी के बारे में कहा कि कुछ लोग भारी थे. जिनकी वजह से टिकट कटा. उन्होंने कहा कि किसी भी सर्वे में मेरे बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं थी. उनके एक समर्थक ने भारतीय जनता पार्टी संगठन से पुनर्विचार की बात भी कहीं.