Viral Video: साहब को है वर्दी की गर्मी! युवक की थाने में की ऐसी पिटाई; हो गया वायरल
MP Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यातायात थाने के अंदर युवक की पिटाई की जा रही है. यह वीडियो शिवपुरी का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है, जिस युवक की पिटाई की गई, उस पर कोतवाली पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि यातयात पुलिस थाने के बाहर वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान युवक की बाइक पर नंबर प्लेट ठीक से लगा होना नहीं पाया गया. जिस पर युवक और वहां मौजूद स्टॉप की बीच मुंह वाद हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई. फिर क्या यातायात पुलिस ने थाने के भीतर ही युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. देखिए वायरल वीडियो...