MP Fog: मार्च के महीने में छाया जनवरी जैसा कोहरा, छतरपुर में विजिबिलिटी हुई कम
MP Fog: मार्च का महीना चल रहा है. आमतौर पर मार्च के महीने में गर्मी का अहसास शुरू हो जाता है. लेकिन एमपी में बारिश-ओले और ठंडी हवाओं ने ठंड को अभी तक विदा नहीं किया है. छतरपुर में आज सुबह बहुत कोहरा देखा गया. जिससे विजिबिलिटी भी कम हो गई. वाहन चालक सड़क पर लाइट जलाकर सड़क पर निकले. देखिए VIDEO