भगवान पशुपतिनाथ को ओढ़ाया गया कंबल, गर्मग्रह में लगाए गए हीटर, देखें Video
अर्पित पांडेय Fri, 29 Nov 2024-12:04 pm,
Pashupatinath Mandir Mandsaur: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. सर्द मौसम के चलते लोग गर्म कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब भगवान को भी ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाया जा रहा है. मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ को रात्रिकालीन शयन आरती के बाद कंबल ओड़ाया जाना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं मंदिर को गर्म रखने के लिए गर्भगृह में हीटर भी चलाए जा रहे हैं, क्योंकि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. भक्तों का कहना है कि भगवान को कंबल ओढ़ा कर और गर्भ गृह में हीटर लगाकर यह प्रार्थना की जा रही है कि है प्रभु सर्दी के इस मौसम में प्राणी मात्र के साथ-साथ फसलों की भी रक्षा करें.