MP में फिर झमाझम बारिश, सतपुड़ा डैम के गेट खुले, देखें Video
MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है. बैतूल जिले में भी तेज बारिश के बाद नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते सतपुड़ा डैम के पांच गेट खोल दिए गए. सतपुड़ा डैम के पांच गेट दो दो फीट तक खोले गए, जिनसे 9235 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है. ऐसे में निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है.