MP News: सतना में 5 दिन से घने कोहरे की चादर, लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Satna News: सतना जिले में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. बीते 5 दिनों से जिले में शीतलहर के साथ-साथ छाए हुए कोहरे से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में इतना घना कोहरा छाया है कि 20 से 25 मीटर दूर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. लोगों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आ रही नम हवाओं के कारण अगले कुछ दिन मौसम कुछ ऐसे की बना रहेगा.