MP Weather Update: कड़ाके की ठंड का बढ़ रहा सितम, ग्वालियर में गिरा 5 डिग्री तापमान
Gwalior Weather News: मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड सो लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को ग्वालियर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. रविवार रात इस सीजन में ग्वालियर-चंबल की सबसे सर्द रात रही. यहां तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक इसी तरह मौसम रहेगा. शहर में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की चादर भी छाई हुई है. इस कारण लोगों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.