कड़ाके की सर्दी से प्रदेशवासियों को राहत, न्यूनतम तापमान में 12 की हुई बढ़ोतरी
Jan 14, 2023, 10:44 AM IST
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो दिन से ठंड से कुछ राहत मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई हैं. एमपी में न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री से ऊपर उठकर 12 डिग्री पर आ गया है. वहीं सीजी में भी पारा में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो संक्रांति के जाते ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड अपना कहर बरपाएगी.