MP के इस जिले में घना कोहरा, 8 बजे तक नहीं निकला सूरज, देखें Video
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट के बाद हल्की ठंड का एहसास तो होने ही लगा है, साथ ही प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा भी दिख रहा है. बुरहानपुर जिले में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया था. आलम यह था कि आज सुबह से मौसम में अचानक बदलाव आया और पूरा वातावरण घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दिया, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर तक हो गई जिससे वाहन चालकों को भी वाहन की रफ्तार कम रखना पड़ी. आलम यह था कि सुबह 8 बजे के बाद सूर्य देव के दर्शन हुए.