Video: MP में भारी बारिश से नदियां उफान पर, डिंडौरी-मंडला सड़क हुई पानी-पानी
Dindori Heavy Rain: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. डिंडौरी जिले में भी बीती रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से खरमेर नदी उफान पर है. भारी बारिश की वजह से डिंडौरी-मंडला मार्ग पर पानी भर गया है. जबकि अमरपुर विकासखंड मुख्यालय जाने वाले सभी रास्ते भी बंद हो गए हैं. पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही है तेज बारिश के बाद नर्मदा नदी भी उफान पर हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी अलर्ट बना हुआ है.