पानी- पानी हुआ इंदौर; थाना बना तालाब, सड़कें हुई जलमग्न
Indore video: मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से चारों तरफ पानी- पानी नजर आ रहा है, इसका इंदौर में भी देखने को मिला. बता दें कि यहां पर विजयनगर थाने में बारिश का पानी घुस गया. पानी भरने की वजह से पुलिसकर्मी सामान बचाते हुए नजर आए, इसके अलावा भारी बारिश की वजह से चौराहों पर जाम की स्थिति बन गई. बारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है.