Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी के तेवर हुए तल्ख, 3 से 4 डिग्री पारा बढ़ने के आसार, जानिए क्या रखनी है आपको सावधानी
May 11, 2023, 13:33 PM IST
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में गर्मी अपने विकराल रुप में आने लगी है. बादलों के छंटने के बाद धूप सीधी पड़ने लगी है जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. 15 मई के बाद गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई. अधिकतम तापमान रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में काफी बढ़े। प्रदेश में दिन का तापमान 42.5 डिग्री तक पहुंच गया है. सबसे गर्म दिन दमोह में दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों में भी मौसम शुष्क बना रहेगा. 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री की क्रमिक बढ़ोतरी होगी