MP: नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Aug 03, 2022, 17:01 PM IST
सागर जैसीनगर थाना अंतर्गत वीरपुरा से 30 जुलाई को गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी की तहकीकात में पुलिस ने बेहद चौकाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है. जैसीनगर थाना पुलिस और महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह की सक्रियता से मानव तस्कर और नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मुख्य महिला सरगना बड़ा करीला मोतीनगर निवासी 30 वर्षीय बसंती अहिरवार को हिरासत में ले लिया है. 30 जुलाई को वीरपुरा निवासी 8 वर्षीय और 14 वर्षीय नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जैसीनगर थाने में दर्ज कराई थी. देखिये वीडियो.