Republic Day Special 2023: भारत की रक्षा के लिए अग्निवीर कर रहे हैं इतनी कड़ी मेहनत, देंखे वीडियो
Jan 26, 2023, 14:11 PM IST
भारतीय सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों में एक-चौथाई किस आधार पर रिटेन किए जाएंगे? इसके पैमाने सेना ने तय कर दिए हैं हर अग्निवीर को चार साल के सर्विस पीरियड के दौरान लगातार परखा जाएगा. इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे की कैसे अग्निवीर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर इस वीडियो के जारिए हम आपको अग्निवीर प्रशिक्षण के 2 पहलू दिखाएंगे.एक जो अग्निवीर की कसौटी पर चयनित होना चाहता है और दूसरा जो पहले से ही अग्निवीर प्रशिक्षण के अधीन है.अधिक जानने के लिए, वीडियो देखें