Viral Video: मोहर्रम के जुलूस में गूंजे `यदा यदा ही धर्मस्य`के बोल
Aug 10, 2022, 20:54 PM IST
धार: मध्य प्रदेश का धार जिले हमेशा बसंत पंचमी का दिन पूरे देश को याद रहता था क्योंकि यहां धार भोजशाला है और सरस्वती पूजा को लेकर यहां तनाव रहता है. इसी धार जिले में कौमी एकता को मजबूत करने वाला वाकया सामने आया है जहां मोहर्रम के जुलूस के दौरान कव्वाली गाई गई जिसमें महाभारत के गीता श्लोक को भी गाया गया.