मुझको राणाजी माफ करना... गाने पर लड़की ने दिखाए लटके-झटके, डांस ने मचाया गदर VIDEO
Oct 09, 2022, 19:33 PM IST
आए दिन कोई न कोई डांसर अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाती ही रहती है. ऐसे में एक लड़की करण-अर्जुन का फेमस गाना मुझको राणा जी माफ करना गाने पर कातिल अदाओं के तीर चला रही है. जिसे बार-बार देखने का मन कर रहा है. सोशल मीडिया पर लड़की के एक्सप्रेशन के दीवाने लोग हुए जा रहे हैं. देखिए Video