Anant Ambani luxury watch: मुकेश अंबानी की पार्टी में बेटे अनंत अंबानी की वॉच पर टिकी लोगों की निगाहें
Apr 09, 2023, 16:01 PM IST
Anant Ambani luxury watch: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उनकी सुपर लग्जरी घड़ी सुर्खियां बटोर रही है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस घड़ी की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. क्योंकि इतने पैसों में आप दिल्ली-एनसीआर में एक बेहतरीन विला खरीद सकते हैं. बिजनस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे के हाथ में वर्ल्ड क्लास वॉच कंपनी Patek Philippe के Grandmaster Chime एडिशन की घड़ी थी. जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. बता दें घड़ी ही नहीं अनंत अंबानी कार के भी शौकीन हैं. उनके पास लग्जरी कारों का उम्दा कलेक्शन है. हालांकि वो अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही वो अपने सादगी के लिए भी जाने जाते हैं.