`लंकेश्वर` रावण को मानते हैं अपना आदर्श, करते हैं रोज पूजा
Oct 05, 2022, 09:23 AM IST
Dussehra: दशहरे के दिन पूरे देश में रावण दहन होता है. इस दहन को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में किया जाता है. एमपी में एक शख्स ऐसा भी है जो न सिर्फ रावण की रोज पूजा करता है बल्कि उसने अपने बेटों के नाम पर रावण के बेटों के नाम पर रखे हैं.