Murge Ka Birthday: अनोखा है इस शख्स का मुर्गा प्रेम, बर्थडे पार्टी देख बोलेंगे- किस्मत हो तो इस मुर्गे जैसी
Sep 27, 2022, 18:15 PM IST
Murge Ka Birthday: आज के जमाने में जहां मांस खाना एक आम चलन बन गया है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक ऐसी कहानी निकलकर आई है, जहां एक शख्स ने न सिर्फ मुर्गे को बच्चे की तरह पाला बल्कि उसके एक साल पूरा होने पर केक काटकर सेलिब्रेशन भी किया. ये मुर्गा धमतरी जिले के मुजगहन गांव के रहने वाले पानठेला व्यवसायी सेवक राम साहू का है. उन्होंने इसे एक साल से बच्चे की तरह पाला है.