न्यूजीलैंड के पॉवर लिफ्टिंग कामनवेल्थ में MP की मुस्कान ने जीता Gold
Mon, 28 Nov 2022-6:55 pm,
Muskan sheikh: शिवपुरी के छोटे से ग्राम मझैरा की बेटी मुस्कान शैख ने न्यूजीलैंड में आयोजित पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतकर शिवपुरी के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है. न्यूजीलैंड के लिए इंडिया टीम का पहला ग्रुप 22 सदस्यों का 25 नवंबर को रवाना हुआ था, जिसमें मुस्कान शेख भी शामिल थी. मुश्कान 2 दिसंबर को भारत लौटेगी. मुस्कान के पिता शिवपुरी के ग्राम मजेरा में पोल्ट्री फार्म चलाते हैं और वह पिछले कई वर्षों से मुस्कान के लिए मेहनत कर रहे हैं.