MP News: आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज ने आधी रात में घेरी पुलिस चौकी, लगे `सिर तन से...` के नारे!
Sar Tan Se Juda Nare In Ratlam MP: रतलाम में बीती रात सर तन से जुदा के नारे सुनाई दिए तो मामला गर्मा गया. बीती रात शहर में जमकर बवाल मचा, जब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मुस्लिम समाज ने 2 घंटे तक हाट रोड पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिर तन से जुदा के नारे भी सुनाई दिए. काफी देर तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.