सांपों का गुच्छा है या घास का बंडल? बड़े-बड़ों की नजरें खा गईं धोखा
Sep 28, 2022, 20:22 PM IST
mutthi me sanp: सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उसने अपनी मुट्टी में कई सारे सांप पकड़ रखे हैं. वीडियों को देखकर पहली नजर में समझ ही नहीं आता कि ये सांप है या घास का बंडल. रील के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर ऐसा ही कह रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि वो इंसान सांपों के मामले में प्रोफेशनल है. इस कारण आप कभी धोखे से भी ऐसी गलती न करें.