Video: अचानक आई आवाज, फिर आसमान से खेत में गिरा रहस्यमयी गोला, लोगों में डर का माहौल
Gwalior Video: ग्वालियर जिले के भितरवार स्थित जौरा गांव में आसमान से अचानक रहस्मयी गोला एक खेत में आ गिरा. जिसे देख ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं सभी के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ये गोला कहां से आया है? अगर से किसी के घर पर गिरता तो क्या होता? वहीं अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए video