MP Election: सिंहस्थ कुंभ के चलते गई इन मुख्यमंत्रियों की कुर्सी, क्या है इस सियासी मिथक की कहानी?
MP Election: मध्य प्रदेश की चुनावी सरगर्मी (MP Assembly Election) के बीच कई मिथों की चर्चा हो रही है. प्रदेश में एक मिथ ये है कि जब-जब उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ आता है तो सीएम की कुर्सी चली जाती है या फिर सत्ता ही बदल जाती है. राज्य में अब तक 5 बार सिंहस्थ कुंभ हुए और हर बार किसी ना किसी बहाने से सत्ता बदल गई. क्या है इस सियासी मिथक की कहानी जानिए इस वीडियो में...