Naag Nagin: जंगल में ये क्या कर रहे हैं नाग-नागिन? Video देखकर दे उत्तर
Sep 11, 2022, 18:44 PM IST
Naag Nagin ka video: इन दिनों नाग नागिन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि दो सांप आपस में लिपटे हुए हैं. इसे कुछ लोग रोमांस बता रहे हैं वो कुछ लोग लड़ाई बता रहे हैं. नाग-नागिन का ये वीडियो सोसल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर शेयर किया गया है.