Naag Nagin Video: जंगल में डिब्बा और डिब्बे में रोमांस! 8M लोगों ने देखा नाग-नागिन का ऐसा वीडियो
Naag Nagin Romance In Jungle: Animal Video: नाग-नागिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. shyamgovindsar नाम के शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स सांप के जोड़े का रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में भरता है. वीडियो सामने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है जंगल में ये क्या हो रहा है तो कोई कह रहा है कि डिब्बे में रोमांस. आप भी देखें पूरा वीडियो-