Viral Video: सड़क किनारे प्यार लुटा रहे थे नाग-नागिन! तभी अचानक दिखा हैरान कर देने वाला नजारा, देखें वीडियो
Apr 12, 2023, 01:24 AM IST
King Cobra latest Video: नीमच ग्वालटोली पुलिया नाले के समीप एक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम-मिलाप करते हुए देखा गया. नाग-नागिन के जोड़े की खबर से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी इस नज़ारे को देखने के लिए रुक गए और अपने मोबाइल में इस खूबसूरत वीडियो को कैद करने लगे.जैसा की आप वीडियो में देख सकते है एक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम कर रहा है और हवा में सिर लहराते हुए व जमीन पर अपने शरीर को एक दूसरे पर लपटे हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. जिसने भी इस दृश्य को देखा वो अपने आप को रोक नहीं पाया और मोबाइल में इस वीडियो को कैद करता नजर आया.