नगरीय निकाय चुनाव: उमरिया से किन्नर शिवानी पटेल ने किया निर्दलीय नामांकन, परिणाम में उलटफेर की संभावना
Jun 22, 2022, 09:58 AM IST
उमरिया नगर पालिका चुनाव में एक किन्नर प्रत्याशी भी मैदान में है.दरअसल उमरिया के वार्ड 14 से पार्षद पद के लिए किन्नर शिवानी पटेल ने नामांकन भरा है.किन्नर शिवानी पटेल का कहना है कि वह चुनाव जीतकर जनता की सेवा करना चाहती हैं.शिवानी पटेल के वार्ड 14 से नामांकन करने के बाद अब यहां परिणाम में उलटफेर की संभावना बन गई.ऐसे में अब निकाय चुनाव में नामांकन का दौर खत्म होते ही मामला दिलचस्प हो गया है और अधिक विस्तार में जानने के लिए देखिए ये वीडियो...