प्रेम-लीला करते समय किसान की गलती से हुई नागिन की मौत, नाग ने ऐसे लिया बदला, देखिए VIDEO
Nov 21, 2022, 20:33 PM IST
रायसेन जिले के बेगमगंज में एक नाग ने अपनी नागिन की मौत का बदला ले लिया और किसान को काट लिया. गम्भीर हालत में किसान को बेगमगंज सिविल अस्पताल से सागर रेफर किया है. जहां किसान का इलाज जारी है. मामला रायसेन जिले के तहसील बेगमगंज के ग्राम महुआ खेड़ा का है. जहां किसान अनिल शर्मा अपने खलिहान में ट्रैक्टर सही करवा रहे थे. ट्रैक्टर चालक नीलेश ने ट्रेक्टर पीछे किया नीलेश को नहीं मालूम था कि कचरे में नाग-नागिन रति क्रिया में लीन है. ट्रेक्टर में लगे कल्टीवेटर में फंस कर नागिन की मौत हो गयी. इससे नाग फुफकारता हुआ चालक पर हमला करने आया तभी किसान नीलेश शर्मा ने हसिया से नाग पर हमला किया और नाग के दो दुकड़े हो गए. देखिए VIDEO