Namaz in DB Mall: भोपाल के डीबी मॉल में पढ़ी गई नमाज, देखें वीडियो
Aug 27, 2022, 21:33 PM IST
DB Mall Namaz Controversy: लखनऊ के लुलु मॉल ( lulu Mall ) से शुरू हुई नमाज पढ़ने की आग अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal ) के डीबी मॉल ( DB Mall ) तक पहुंच चुकी है. मॉल में मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी, जिसका पता चलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज करवाया है.