Namrita Malla ने फिर दिलकश अंदाज से मचाया धमाल, फैन्स करने लगे ये सवाल
Dec 19, 2022, 23:53 PM IST
Namrita Malla Dance: हाल ही में भोजपुरी स्टार नमृता मल्ला ने अपने हिट गाने 'तबला' पर एक और रील बनाते हुए वीडियो शेयर किया. जिसमें कमाल की डांस किया. हालांकि भोजपुरी एक्टर से कई लोगों ने ये सवाल भी पूछा कि आप हमेशा क्यों इस गाने पर रील बनाती हो. वैसे ज्यादातर लोगों ने उनके डांस की तारीफ की.