Nand Kumar Baghel Passed Away: जब बेटे के मुख्यमंत्री रहते हुए पिता गया थे जेल
Nand Kumar Baghel Passed Away: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का आज निधन हो गया. छत्तीसगढ़ के आदिवासी, दलित, पिछड़े और बहुजन समुदाय की एक गूंजती आवाज आज शांत हो गई. कट्टर ब्राह्मणवादी मान्यताओं के विरोधी रुख के कारण नंद कुमार बघेल को छत्तीसगढ़ का पेरियार भी कहा जाता था. भूपेश बघेल और नंद कुमार बघेल की बात करें तो वैचारिक रूप दोनों कई बार सामने आए. यहां तक कि भूपेश बघेल के मंत्री और सीएम रहते हुए उनके पिता को जेल भी जाना पड़ा.