आंटी का ये कॉमेडी अदांज हंस-हंसकर कर देगा पागल, देखिए Viral Video
Sep 06, 2022, 13:47 PM IST
कोकिला बेन की मिमिक्री कर लोगों को खूब हंसा रही हैं नंदिता श्रीवास्तव. इन दिनो इनके कॉमेडी वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं, आये दिन ये सोशल मीडिया पर अपना अलग -अलग फनी अंदाज दिखाती ही रहती हैं. नंदिता श्रीवास्तव के वीडियो इंटरनेट पर खूब रंग जमा रहें हैं सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल....