Kokodi Jatra: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में कोकोड़ी जात्रा की धूम, 54 गांवों के देवी-देवता हुए शामिल!
Narayanpur News: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के कोकोड़ी में सदियों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए कोकोड़ी जात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में 54 गांवों के देवी-देवताओं ने शामिल हुए और ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए माता राजटेका राजेश्वरी की पूजा की गई. यह जात्रा मावली मेला से पहले मनाई जाती है और सुख-समृद्धि और शांति की कामना के लिए इसका विशेष महत्व है.