मोदी ने विपक्ष को धो डाला, हम विजय पचाना जानते हैं, EVM जिंदा है या...
Jun 07, 2024, 17:48 PM IST
MP BJP Shared PM Modi Speech: शुक्रवार को एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना. बैठक को संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया, जिसमें उन्होंने विपक्ष को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा 4 जून के पहले जो इंडी गठबंधन के लोग EVM को लगातार गाली दे रहे थे, मुझे लगा था कहीं ये EVM का अर्थी जुलूस ना निकालें, लेकिन 4 जून की शाम आते-आते EVM ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है