समाज सेवा में बेहतरीन काम करने वालों का होगा अब सम्मान- देवेंद्र सिंह तोमर
Apr 13, 2022, 15:15 PM IST
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश पुरस्कार वितरण हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए. इस दौरान साहस, सामुदायिक सेवा और समावेशी सामाजिक विकास के क्षेत्र में योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को लेकर देवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सामाजिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित करने का हमारा एक छोटा सा प्रयास था. हम आगे ऐसे लोगों को भी सम्मानित करेंगे जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है लेकिन उन्हें अब तक एक बड़ी पहचान नहीं मिल सकी है. वहीं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में काफी संभावनाएं हैं. भाजपा सरकार बनने के बाद विकास तेजी से हुआ है. कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, तीजन बाई, मालिनी गौड़, पीयूष मिश्रा, दिव्यांका त्रिपाठी, मेघा परमार जैसी 25 हस्तियों का सम्मान किया गया.