Narmada Jayanti 2024: शाम को सेठानी घाट पर होगी विशेष पूजा-अर्चना, सीएम मोहन होंगे शामिल
Narmada Jayanti 2024: आज माघ सप्तमी है और इसे नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली मां नर्मदा का जन्मोत्सव आज नर्मदापुरम के सभी घाटों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह मां नर्मदा का विशेष पूजन एवं अभिषेक किया गया. नर्मदापुराण के अनुसार मां नर्मदा नर्मदा का उद्गम दोपहर 12 बजे हुआ था. परंपरा का पालन करते हुए ठीक 12 बजे मां नर्मदा की महाआरती की गई. इस मौके पर सेठानी घाट समेत अन्य घाटों पर विशेष सजावट की गई है. आज देर शाम सेठानी घाट में मां नर्मदा की विशेष पूजा की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती महोत्सव और नगर गौरव दिवस सहित कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.