VIDEO: डिंडोरी में बारिश से हाहाकार, अमरकंटक की पहाड़ियों से उतर रहा पानी, नदियां उफान पर
रंजना कहार Sat, 03 Aug 2024-11:46 pm,
Dindori Video: डिंडोरी में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहपुरा का बिलगड़ा बांध पानी से लबालब हो गया है, जिसके चलते आज बांध के दो गेट खोले गए हैं. उधर अमरकंटक के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. नर्मदा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. समनापुर अमरपुर विकासखंड में खरमेर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. अगर इसी तरह बारिश जारी रही तो सुबह तक जिला मुख्यालय का कई गांवों से संपर्क टूटने की संभावना है.