नर्मदापुरम में युवक को तालिबानी सजा, पेड़ में बांधकर बेरहमी से पीटा
नर्मदापुरम के माखननगर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि प्रकाश यादव का कुछ दिन पहले कोटगांव गांव के नारायण यादव नामक युवक के साथ विवाद हो गया था. फरियादी प्रकाश 25 जनवरी को अपनी मोटरसाइकिल से कोटगांव गया हुआ था. कोटगांव से वापस लौट रहा था कि बेलिया पुल के पास नारायण यादव की फरियादी प्रकाश के साथ कहासुनी हो गई नारायण ने युवक के साथ गंदी गंदी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की. साथ ही युवक को पेड़ से बांधकर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की. युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी द्वारा युवक को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है. युवक की पिटाई के दौरान घटनास्थल पर कुछ ओर युवक भी खड़े हुए दिखाई दे रहें हैं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखिए युवक के पिटाई का वीडियो...