Narmadapuram News: द ग्रेट खली का दावा- BJP को लोकसभा चुनाव में मिलेंगी 400 सीटें
Narmadapuram News: आज रात 8 बजे WWE रेसलर दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) बैतूल से कार द्वारा नर्मदापुरम के इटारसी पहुंचे. यहां लोगों ने खली का जोरदार स्वागत किया और मोबाइल से खूब सेल्फी लीं. उन्होंने यह भी कहा कि देश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 400 सीटें मिल रही हैं. क्योंकि बीजेपी ने बहुत विकास किया है. आपको बता दें कि इससे पहले खली एमपी के बैतूल जिले में भी पहुंचे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खली बीजेपी के सदस्य भी हैं.