Narmadapuram news: इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, दूषित भोजन मिलने से भड़के यात्री
Narmadapuram news: भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आज दोपहर में अलग-अलग समय पर इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को स्थानीय निजी रेल कंपनी एस.आर.एम. द्वारा भोजन के पैकेट दिए गए. यात्रियों ने जब खाने के पैकेट खोले तो उनमें दूषित खाना मिला. जिससे यात्री भड़क गये और प्लेटफार्म पर हंगामा करने लगे. यात्रियों ने खाने के पूरे पैकेट प्लेटफार्म पर फेंक दिए. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 06908 भारत गौरव स्पेशल ट्रेन आज दोपहर 2:48 बजे प्लेटफार्म संख्या 6 पर पहुंची. ट्रेन में इटारसी की निजी रेल कंपनी एसआरएम ने यात्रियों को ऑर्डर पर खाने के पैकेट दिए. यात्रियों ने जब पैकेट खोला तो वह दूषित निकला. खाना देखकर यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. इसके बाद शाम 4 बजे जबलपुर से आने वाली ट्रेन क्रमांक 60916 भारत गौरव पहुंची. उसमें भी इसी कंपनी ने यात्रियों को खाने के पैकेट दिये. उन पैकेटों में खाना भी दूषित था. इस ट्रेन के यात्रियों ने भी हंगामा किया. दोनों ट्रेनों के यात्रियों ने आधे घंटे तक हंगामा किया. कई बार यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक स्थानीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को नागपुर में भोजन की व्यवस्था करने की सलाह दी और ट्रेन को रवाना किया.