Narmadapuram Video: चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Narmadapuram News: नर्मदापुरम के सिवनीमालवा में हरदा बायपास बराखड़ रोड के पास अज्ञात कारणों से चलती होंडा ग्राजिया स्कूटी में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग इतनी तेजी से भड़की कि स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई. स्कूटी सवार नाबालिग ने स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचाई. आसपास के लोग स्कूटी में लगी आग को बुझा पाते इससे पहले स्कूटी पूरी तरह से जल गई.