इधर युवक ले रहे थे सेल्फी, उधर तवा बांध के 13 गेट एक साथ खुल गए, देखिए फिर क्या हुआ Video
Jul 24, 2022, 11:33 AM IST
नर्मदापुरम: नर्मदापुरम में तवा डैम देखने पहुंचे चार युवक अचानक पानी बढ़ने के चलते नदी की बीच धार में फंस गए. दरअसल तस्वीर खिंचवाने के शौक में चारों युवक डैम के पास नदी में चट्टान के पास पहुंचे थे. तभी तवा डैम के गेटों से छोड़े जा रहे पानी अचानक बढ़ने से युवक पानी के बीच फंस गए. चारों युवकों ने मदद के लिए आवाज लगाई. युवकों की आवाज को सुन तवा बांध देखने पहुंचे ग्रामीणों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला. देखिए Video