Rahul Gandhi पर नरोत्तम मिश्रा का तंज, `बच्चों को वैक्सीन लग रही है, कहां छुपे हो` ? देखिए Video
Jan 04, 2022, 12:40 PM IST
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर Rahul Gandhi पर तंज कसते हुए कहा कि 'बच्चों को वैक्सीन लग रही है, कहां छुपे हो' ? उन्होंने कहा कि राहुल जी और उनके राजनीतिक गुरु चचा जान शुरू से ही वैक्सीन पर सवाल उठा रहे थे. वैक्सीन पर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. अब जब बच्चों को Vaccine लग रही है तो कहां छुपे हो. देखिए Video