नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने अधिकारी को बोला निठल्ला, बिजली कटौती से झल्लाए
Aug 23, 2024, 12:44 PM IST
MP News: लोड शेडिंग के मुद्दे को लेकर नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा अधिकारियों पर बुरी तरह भड़क गए. वो राजगढ़ सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर सुधीर शर्मा के सामने डिविजनल इंचार्ज पराग धावडे पर भड़क गए. गुस्साए विधायक ने अधिकारी को निठल्ला और चापलूस तक कह दिया. सुनिए फटकार...