VIDEO: बरगी डैम के 17 गेट खुलते ही उफान पर नर्मदा नदी, गाडरवारा-तेंदूखेंड़ा रास्ता हुआ बंद
MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में उफान पर आई नर्मदा नदी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. दरअसल, बरगी डैम के 17 गेट खोले गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच नरसिंहपुर जिले में ककरा घाट के पुल पर 15 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. यह वही पुल है जो गाडरवारा और तेंदूखेंड़ा को जोड़ता है. ऐसे में करीब 17 घंटे इस मार्ग पर आवागमन बाधित है. रास्ता बंद होने से लोगों को कई तरह की समस्या हो रही है. वहीं, प्रशासन लगातार सभी घाटों पर पेट्रोलिंग कर रहा है. साथ ही लोगों को नर्मदा नदी से दूरी बनाने की अपील भी कर रहा है.