Narsinghpur Video: चोरी के शक में तालिबानी सजा, युवक को निर्वस्त्र कर किया ऐसा सलूक, वीडियो वायरल
Narsinghpur Video: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बाइक चोरी के शक में तालिबानी सजा दी जा रही है. युवक को निर्वस्त्र करके उससे अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और उसे उल्टा लटकाकर कुछ लोग बेरहमी से प्रताड़ित भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं युवक के प्राइवेट पार्ट्स में करंट और पेट्रोल डालकर उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वहीं वायरल वीडियो के आधार पर गाडरवारा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एक अन्य नाबालिग आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो यह वायरल वीडियो नरसिंहपुर के चीचली ब्लॉक के बारहबड़ा गांव के पास का है.