नरवर राजघराने की महारानी 1 साल से लापता, बहू ने दशहरे पर बताई ये बात VIDEO
Oct 06, 2022, 14:12 PM IST
उज्जैन: जिले के थाना नरवर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरवर में ही झाला राजघराने का निवास है. यहां नरवर राजघराने की महारानी लापता हैं. बता दें कि महारानी अनिला कुमारी (95) जो ठीक से सुन भी नहीं सकती वो पिछले 1 वर्ष से गायब है. इसका खुलासा नवरात्र के दौरान हुआ है. दरअसल ये बात तब सामने आई जब राजघराने में नवरात्र के पर्व पर महारानी का आशीर्वाद लेने परिवार के व ग्रामीण लोग पहुंचे. सभी ने बहू कनकबली से पूछा तो बहू ने कहा कि महारानी की बेटी(ननंद) उन्हें साथ लेकर गई है और 1 साल से वे गायब है. ननंद के घर हमने पता किया तो वो वहां भी नहीं है. पता नहीं कहा छुपा कर रखा है. (त्रुटि सुधार- वीडियो में 250 जमीन लिखा गया है, उसे 250 बीघा जमीन पढें VIDEO