Video: `पंख अभियान` की शुरुआत के साथ मनाया गया `राष्ट्रीय बालिका दिवस`
Jan 24, 2021, 17:55 PM IST
24 जनवरी हर साल देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी. इस दिन को खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेशभर में बेटियों को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है. वहीं सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर 'पंख अभियान' की शुरुआत की गई है.